नई दिल्ली, 28 सिसंबर, (वीएनआई) महान क्रन्तिकारी भगत सिंह की आज 114वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वह हर भारतीय के दिल में रहते हैं। उनके साहसी बलिदान ने अनगिनत लोगों के बीच देशभक्ति की चिंगारी जलाई। मैं उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान आदर्शों को याद करता हूं।
गौरतलब है भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में फैसलाबाद जिले के बंगा गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है। भगत सिंह को अंग्रेजों के खिलाफ विरोध के खिलाफ महज 23 साल की उम्र में ब्रिटिश शासकों द्वारा फांसी दी गई। भगत सिंह को शिवराम हरि राजगुरु और सुखदेव थापर के साथ 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!