नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) नीदरलैंड ने महिला हॉकी विश्वकप के फाइनल मुकाबले में बीते रविवार को आयरलैंड को करारी मात देकर फिर एक बार महिला हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
इस चैंपियनशिप के मुकाबले में सभी को हैरान करने वाली टीम आयरलैंड एक भी गोल नहीं कर सकी और नीदरलैंड के हाथों 0-6 से बुरी तरह हार गई। गौरतलब हो कि महिला हॉकी में नीदरलैंड का यह आठवां खिताब है। इससे पहले हुए वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड चैंपियन रहा था। वहीं इस बार भारतीय टीम आयरलैंड के हाथों क्वार्टरफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से हारकर बाहर हुई थी।
बीते रविवार को फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के लिए किटी वान मेल, लिडविज वेल्टन, केली जॉनकर, मलोऊ फेनिक्स, मार्लोस कीटल्स और काइवा वान मास्कर ने गोल किए। गौरतलब है कि दो साल पहले हुए रियो में हुए ओलंपिक फाइनल के बाद से नीदरलैंड ने आज तक एक भी मैच नहीं हारा। रियो ओलंपिक फाइनल में नीदरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन से हार गया था। वहीं आयरलैंड के लिए यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे अच्छा टूर्नामेंट रहा। इस टूर्नामेंट से पहले आखिरी स्थान पर कायम आयरलैंड ने फाइनल में पहुंचकर सभी को चौंका दिया। इससे पहले 1994 में आयरलैंड 11वें स्थान पर रहा था जो उसका, हॉकी वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।
No comments found. Be a first comment here!