कटक, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज बाराबाती स्टेडियम पर खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने मोर्केल (3/12) की शानदार गेंदबाज़ी और डुमिनी (30) की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया ।
इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डूप्लेशिस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए तेज़ गेंदबाज श्रीनाथ अरविन्द की जगह हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया। वंही दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव कर मार्चेट डी लांज के स्थान पर एल्बी मोर्कल को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17.2 ओवर में 92 रन बनाये। रोहित ने 22 और रैना ने 22 रन बनाये। भारत ने पहले पावरप्ले में 35/2 रन बना लिए थे। मोरीस ने शिखर धवन को 11 के योग पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद विराट कोहली मात्र एक रन बनाने के बाद रन चुराने की होड़ में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। पॉवरप्ले के बाद पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा भी 22 रन बनाने के बाद रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए और रोहित की बड़ी पारी खेलने की चूक के साथ ही भारत के विकटो की झड़ी लग गई । जल्दी ही रबादा की गेंद पर पिछले मैच की तरह ही रायडू इस बार भी बिना खाता खोले ही बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए और मोर्कल ने भी कप्तान धोनी को 5 रन पर विकेट के पीछे लपकवा कर 67 के योग पर आधी टीम पवेलियन भेज दी थी।
उसके बाद ताहिर ने पहले रैना को 22 रन पर आउट कर भारत की एकमात्र बल्लेबाज़ी की उम्मीद भी विराम लगाया और फिर हरभजन की शून्य पर गिल्लियां उड़ाकर भारत को बड़ा झटका दिया। उसके बाद अक्षर पटेल 9 रन और भुवनेश्वर कुमार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अंत में मॉरिस ने आश्विन को 11 रन पर बोल्ड कर भारत की पारी का 17.2 ओवर में अंत किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ने तीन विकेट लिए, इमरान ताहिर और मौरिश ने दो -दो विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवर में 96/4 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में 38/2 रन बनाये। आश्विन ने आमला को 2 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई और फिर कप्तान डुप्लेसिस को 16 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद आश्विन ने पहले मैच की तरह ही इस बार भी डिविलियर्स की 19 के योग पर गिल्लियां उड़ाकर अपना तीसरा विकेट लिया। लेकिन 11 ओवर के बाद कटक में दर्शको द्वारा गुस्से में पानी की बोतले फेंके जाने से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा गया था। दो बार की बाधा के बाद मैच जब शुरू हुआ तो अक्षर पटेल ने ब्रहदीन को आउट कर भारत को चौथी सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तब तक भारत के हाथ से जीत दूर जा चुकी थी। अंत में डुमिनी 30 और मिलर 10 ने 17.1 ओवर में टीम का स्कोर 96 रन पहुंचा कर भारत को 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। भारत की तरफ से आश्विन ने तीन और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.