लंदन, 16 जुलाई, (वीएनआई) विंबलडन में बीते रविवार को खेले गए फाइनल में सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड नंबर-8 केविन एंडरसन को हराकर 2 साल बाद अपने 13वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
2 घंटे 18 मिनट में चले इस फाइनल मुक़ाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 32 साल के एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से शिकस्त दी। इसके साथ ही जोकोविच ने 13वें ग्रैंड पर कब्जा जमाया, जबकि यह उनका चौथा विंबलडन खिताब है। उन्होंने आखिरी बार 2016 में फ्रेंच ओपन जीता था।जोकोविच ने पहला सेट 29 मिनट में ही अपने नाम किया और दूसरा सेट भी आसानी से जीत लिया। जोकिविच को इस टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता दी गई थी, जबकि एंडरसन आठवीं वरीयता के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे। शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद एंडरसन ने तीसरे सेट में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी। टाईब्रेकर तक खिंचे इस सेट में आखिरकार बाजी जोकोविच के हाथ लगी और उन्होंने सेट जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!