नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) केरल में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से अस्त व्यस्त जनजीवन के बीच बाढ़ से ज्यादा प्रभावित वायनाड को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हालात पर चिंता जाहिर की है। साथ ही वह अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, वायनाड में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं अगले कुछ दिन यहां के कैंप का दौरा करूंगा और स्थिति की समीक्षा करूंगा। साथ ही लोगों की मदद के लिए क्या कदम उठाए गए हैं इसको लेकर जिला और राज्य के अधिकारियों से बात करूंगा।
गौरतलब है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में अब तक बाढ़ से 60 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। हजारों लोग बाढ़ की वजह से बेघर हो चुके हैं, एनडीआरएफ की टीमें लोगों के राहत और बचाव के काम में जुटी हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बाढ़ और बारिश से केरल में 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!