नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे। जिसमे वह कोरोना के हालात और लॉकडाउन पर चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपनी कैबिनेट के साथ कुछ ही देर में बैठक करेंगे। इस बैठक में लॉकडाउन से प्रभावित आम जनता और गरीबों के लिए कई फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था और लॉकडाउन से प्रभावित आम जनता के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं अनलॉक-1 में कोरोना से लड़ाई के लिए अहम रणनीति भी बनाई जाएगी।
गौरतलब है आज से लॉकडाउन का पांचवां चरण शुरू हो गया है। इस चरण में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सामान्य गतिविधियों की इजाजत दी गई है। जिस वजह से इसे अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!