नई दिल्ली, 24 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश से बाधित मैच में भारत की पहली पारी 318 रन पर सिमटी, दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने 152/2 रन बना लिए थे।
2. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज की संभावना को ख़ारिज करते हुए कहा कि इस बारे में सोचना भी सही नहीं।
3. आईसीसी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और स्पिनर अराफत सनी को गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की मंजूरी दे दी है।
4. जापान ओपन टूर्नामेंट में भारत के किदांबी श्रीकांत जर्मनी के मार्क ज्वेबलर से 21-18, 14-21, 19-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
5. टोरे पेन पैनसिफिक ओपन में भारत की सानिया मिर्ज़ा और चेक रिपब्लिक की बारबरा की जोड़ी ने कनाडा की डाब्रोवस्की और स्पेन की मरिया की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
6. 13वें हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर का वाणी कपूर ने ख़िताब जीता, यह इस सीजन में वाणी का छठा खिताब है।