पुणे, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खेल समाप्त होने तक 198/5 बनाकर भारत पर 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
वहीं भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने अकेले संघर्ष किया, जिसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन तक 301 रन की बढ़त हांसिल कर ली है। अंतिम सेशन में टॉम लेथम को शतक बनाने से रोकते हुए सुंदर ने मैच का अपना 11वां विकेट लिया और लेथम की पारी 86 रन पर समापत हुई, यह सुंदर का पारी का चौथा विकेट था। टॉम ब्लंडेल 30 रन और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के के स्पिनर मिशेल सेंटनर के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/53) करते हुए भारत पहली पारी 156 रनों पर ढेर कर दी।
No comments found. Be a first comment here!