नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सुबह रिहायशी इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंडी के नेर चौक इलाके के पास हुआ है।
एक जानकारी के अनुसार कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का तमाम कोशिशें की जा रही है। मौके पर तीन फायर टेंडर्स मौजूद हैं जो आग बुझाने के साथ लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बारे में मंडी के एडीएम राजवी कुमार ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है, यह आग रिहायशी इलाके में लगी है। ऐसा लगता है कि यह आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी है। गौरतलब है कि इससे पहले मंडी के ग्राम पंचायत भराडू के नौण गांव में शनिवार रात आग लग गई थी, जिसमे तीन लोगों गोशालाएं भी जल गई थी। इस हादसे में कई मवेशी जिंदा चल गए थे , जबकि कई बुरी तरह से झुलस गए थे। यहां आग कैसे लगी थी इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
No comments found. Be a first comment here!