नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी के एक साल पूरा होने के मौके पर कहा है कि यह सहकारी संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक मैगजीन को दिए साक्षात्कार में जीएसटी के तहत एक ही दर तय किए जाने के सवाल पर कहा, 'यह कहना आसान है कि एक ही स्लैब रखा जाए, लेकिन फिर हम किसी फूड आइटम को जीरो पर्सेंट पर नहीं रख पाएंगे। क्या हम दूध और मर्सडीज पर एक समान टैक्स लगा सकते हैं?' वहीं मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस में हमारे मित्र कहते हैं कि जीएसटी का एक ही रेट रहना चाहिए। क्या वह यह भी कहेंगे कि फिर हमें फूड आइटम्स और कमोडिटीज पर भी टैक्स लगाना चाहिए। जिन पर अभी जीरो, 5 या 18 फीसदी तक ही टैक्स लगता है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी लागू होने के चलते अब तक हुए फायदों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मैं कुछ आंकड़ों के जरिए बात करना चाहूंगा। आजादी के बाद से अब तक 66 लाख इंटरप्राइजेज का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। लेकिन, जीएसटी लागू होने के बाद एक साल के भीतर ही 48 लाख नए रजिस्ट्रेशन कराए गए। 350 करोड़ इनवॉइस प्रॉसेस किए गए और 11 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए। क्या जीएसटी को जटिल बताने से पहले हमें इन तथ्यों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'
No comments found. Be a first comment here!