मैनचेस्टर, 10 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 221 रनों पर आउट हो गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। वहीं धोनी की 50 रन की पारी भी भारत के फाइनल में पहुँचने के सपने को साकार नहीं कर पाई। इसके आलावा पंत ने 32 रन और हार्दिक ने 32 रन की पारी खेली।न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 3 विकेट लिए और उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके अलावा बोल्ट और सैंटनर ने भी 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 239/8 रन बनाए थे। न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से टेलर ने 74 रन और विल्लियम्सन ने 67 रन की पारी खेली। इसके आलावा निकोलस ने 28 रन बनाये। भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने तीन विकेट लिए। वहीं बुमराह, पंड्या, चहल और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!