मैड्रिड 21 दिसंबर (वीएनआई) स्पेन में आर्थिक सुधारों और भ्रष्टाचार के विरोध जैसे अहम मुद्दों पर कल हुए संसदीय चुनावों के बाद वोटों की गिनती जारी है और सत्ताधारी कंजरवेटिव पॉपुलर पार्टी सबसे बडे दल के रूप में उभरी हैं। आधिकारिक सूचना के मुताबिक अब तक 99 प्रतिशत मतों की गिनती हो गई है और कजरवेटिव पार्टी को 123 सीटें मिली हैं जोकि बहुमत से काफी कम हैं, इस तरह वहां सत्ताधारी पॉपुलर पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें तो हासिल हुई हैं लेकिन उसने अपना बहुमत खो दिया है
350 सदस्यों वाली स्पेन की संसद में बहुमत के लिए 176 सीटे चाहिए। इन चुनावों में विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी को 91 सीट जबकि वामपंथी विचारधारा वाली नए दल पोडेमोस और सियूडाडानोस कों क्रमश: 69 और 40 सीटें मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉपुलर पार्टी को 28.7% , सोशलिस्ट पार्टी को 22%,पोडेमोस को और सियूडाडानोस ्को 13.9%.मत हासिल हुए हैं
नई पार्टी पोडेमोस के नेता पाब्लो इग्लेसियास ने चुनाव नतीजो को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस नतीजे से देश में पिछले 40 वर्षों से चली आ रही द्विदलीय पद्धति समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि आज सपेन के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम देश में नए राजनीतिक युग की शुरूआत कर रहे है।