वेलिंग्टन, 1 दिसम्बर (वीएनआई)| नील वॉगनर (7/39) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 134 रनों पर समेट दी।
बेसिन रिजर्व स्टेडियम में जारी इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए हैं। रॉस टेलर (12) और जीत रावल (290 नाबाद हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। कीरन पवेल (42) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
वेस्टइंडीज टीम के सात बल्लेबाजों को वॉगनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज घुटने टेक चुके थे। वॉगनर के अलावा ट्रैंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए। शेन डॉवरिक रन आउट हुए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी की संतुलित शुरुआत की। 65 के कुलयोग पर उसने टॉम लाथम (37) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वह जेसन होल्डर की गेंद पर केमार रॉच के हाथों लपके गए। इसके बाद, रॉच ने 68 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन (1) को शाई होप के हाथों कैच आउट करवाया। विलियमसन के आउट होने के बाद रावल और टेलर ने स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 17 रनों की साझेदारी कर टीम को 85 के स्कोर तक पहुंचाया है।
No comments found. Be a first comment here!