नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेन्द्र सिंह धोनी अब आर्मी ट्रेनिंग के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे। वहीं इस ट्रेनिंग को सोनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है।
एक जानकारी के अनुसार धोनी को इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने खुद धोनी की ट्रेनिंग को मंजूरी दी है। धोनी अगले कुछ दिनों तक सेना की पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ ट्रेनिंग लेंगे। धोनी की ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर में भी होगी। इस ट्रेनिंग में धोनी को एक्टिव ऑपरेशन में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि धोनी को 2011 में इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!