नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) केरल का सबसे प्राचीन और पारंपरिक त्योहार ओणम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
गौरतलब है 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत 12 अगस्त को हुई थी, जिसका समापन 23 अगस्त को होगा। ओणम का पर्व अच्छी फसल और प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। ये त्योहार खासकर केरल में मनाया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!