जॉर्डन, 17 अगस्त, (वीएनआई) जॉर्डन में खेली जा रही अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय युवा पहलवान मोहित कुमार पुरुषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।
बीते बुधवार को खेले गये मोहित ने 0-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में एल्डर अखमदुदिनोव को गलतियों का भरपूर फायदा उठाया और उन्हें 9-8 से हराया। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मोहित ने इस साल अपने सभी 13 मैच जीते हैं और कोई हार नहीं हुई है। इस 2023 संस्करण में ये भारत का पहला स्वर्ण पदक है, लेकिन भारत कुल मिलाकर चार पदक मिल चुके है, जिसमें मोहित के स्वर्ण के अलावा, दो रजत और एक कांस्य पदक भी शामिल है।
गौरतलब है अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इस संस्करण में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। वहीं इस उपलब्धि को पाने वाले मोहितचौथे भारतीय पहलवान हैं। इससे पहले पलविंदर चीमा (2001), रमेश कुमार (2001) और दीपक पुनिया (2019) अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं।
No comments found. Be a first comment here!