नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण देश में जारी आर्थिक संकट के बीच टाटा समूह ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में नकदी मौजूद है और किसी भी निवेश को बाजार में बेचने की कोई योजना नहीं है।
टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना वायरस के समूह पर पड़ने वाले प्रभाव संबंधी अटकलों को नकारते हुए कहा कि समूह की जो भी कंपनियां हैं, उनको समर्थन देने के लिए हमारे पास पर्याप्त नकदी मौजूद है। चंद्रशेखरन ने आगे कहा टाटा संस की वित्तीय स्थिति बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि बाकी कंपनियों की तरह ही टाटा समूह की कंपनियां भी कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। वह चुनौतियों और अवसरों दोनों का सामना कर रही हैं। कंपनियां नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारी कंपनियां और मजबूत होकर उभरेंगी।
गौरतलब है समूह की शुक्रवार को कंपनियों को कोष आवंटन करने को लेकर टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के निदेशक मंडल की बैठक भी हुई है। इस दौरान उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर बात हुई है, जिन्हें फिलहाल नकदी की जरूरत है। गौरतलब है चंद्रशेखरन साल 2017 के फरवरी माह में टाटा समूह के चेयरमैन बने थे।
No comments found. Be a first comment here!