नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, 'राजीव गांधी जबरदस्त विजन वाले और अपने वक्त से काफी आगे के व्यक्ति थे। लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे। मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।'
गौरतलब है 20 अगस्त, 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ था। उन्होंने अक्टूबर 1984 में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। राजीव गांधी 2 दिसंबर, 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साल 1991 में तमिल चरमपंथियों ने सुसाइड बॉम्बर से उनकी हत्या कर दी थी। वहीं कांग्रेस पार्टी आज के दिन को 'सद्भावना दिवस' के तौर पर मनाती है।