लाहौर, 20 मई, (वीएनआई) 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम बदलाव करते हुए आज तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है पीसीबी ने इससे पहले 18 अप्रैल को 15 सदस्यीय शुरुआती टीम की घोषणा की थी। वहीं पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करने के लिए इस टीम से आबिद अली और जुनैद खान को बाहर कर रियाज और आमिर को शामिल किया गया। इससे पहले दोनों गेंदबाजों को पिछले महीने घोषित प्रारंभिक टीम में जगह नहीं दी गई थी। आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रखा गया था, जिसमें पाकिस्तान को 4-0 से पराजय झेलनी पड़ी।
वहीं पीसीबी की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम उल हक ने कहा, 'इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और इसी को देखते हुए हमने ये बदलाव किए हैं। हम हालांकि यह भी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान हमारा सामना अधिकांश बैटिंग विकेट से होगा।'
पाकिस्तान टीम: सरफराज अहमद (विकेटकीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह, अफरीदी शोएब और वहाब रियाज।
No comments found. Be a first comment here!