वाशिंगटन, 02 जुलाई, (वीएनआई)। ओपेक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेट्रोल की कीमतो के साथ गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ओपेक को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह विश्व बाजार में पेट्रोल की कीमतों के साथ चालबाजी कर रहा है, लिहाजा इसे तुरंत रोकना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जो यूरोप की कंपनियां ईरान के साथ व्यापार करती हैं अमेरिका उनपर पाबंदी लगा देगा। पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह से हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे फेरबदल देखने को मिला है उसके बाद ट्रंप ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर कोई तेल बाजार में चालबाजी कर रहा है तो ट्रंप ने कहा कि ओपेक यह कर रहा है और उन्हें यह तुरंत रोकना चाहिए, क्योंकि हम उन देशों को सुरक्षा दे रहा हैं जो ओपेक में शामिल हैं। उन्होंने खुले तौर पर ओपेक पर आरोप लगाया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के साथ चालबाजी कर रही है। साथ ही जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उन देशों पर पाबंदी लगाएंगे जो ईरान के साथ व्यापार करते हैं तो ट्रंप ने कहा निसंदेह इन देशों पर पाबंदी लगाई जाएगी। बल्कि हम यह कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!