क्राइस्टचर्च, 03 अप्रैल, (वीएनआई) इंग्लैंड ने होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप के लिए न्यूजीलैंड ने आज अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में पहला मैच एक जून को कार्डिफ में श्रीलंका से खेलना है।
न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, हमने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टीम टूर्नमेंट में आगे तक जाने में सक्षम है। यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार खेल सके तो न्यूजीलैंड को गौरवान्वित करेंगे। नियमित विकेटकीपर लाथम की अंगुली में चोट के कारण ब्लंडेल को मौका दिया गया है।
गौरतलब है न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा किसी बड़े स्टेडियम में नहीं बल्कि क्राइस्टचर्च के करीब ताइ तापू नाम के एक स्कूल में की गई। इस स्कूल से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हेनरी निकोल्स, मैट हेनरी, टॉम लाथम और रॉस टेलर का नाता रहा है। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न्यूजीलैंड ने चार साल पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इस बार इंग्लैंड ऐंड वेल्स इस वैश्विक टूर्नमेंट की मेजबानी कर रहा है।
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:-
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
No comments found. Be a first comment here!