लाहौर, 04 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम का मुख्य कोच और चयनकर्ता नियुक्त किया है। मिस्बाह अगले 3 सालों तक पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच रहेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि 'पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को अगले 3 सालों के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है।' इसके साथ-साथ पीसीबी ने पारदर्शिता, जवाबदेही और हर स्तर पर स्पष्टता के लिए पूर्व में किए गए अपने वादे को ध्यान में रखते हुए मिस्बाह को मुख्य कोच के साथ-साथ चयन समिति में चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी भी दी है। मिस्बाह के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस को बोलिंग कोच के रूप में चुना गया है।
गौरतलब है नए कोच और चयनकर्ता के रूप में मिस्बाह के आने से पाकिस्तान टीम को उम्मीद है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी और टूर्नामेंट के पहले ही दौर में वह बाहर हो गई।
No comments found. Be a first comment here!