नई दिल्ली, 20 जून (वीएनआई)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, क्योंकि उन्हें पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के लिए अमेरिका वापस जाना है। सुब्रह्मण्यम ने 16 अक्टूबर, 2014 को तीन वर्षो के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला था।
जेटली ने कहा, कुछ दिन पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने मुझसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। उन्होंने मुझे सूचित किया था कि वह अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं को निभाने के लिए अमेरिका वापस जाना चाहते हैं। उनका यह कारण 'निजी लेकिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण' था।उन्होंने कहा, मेरे पास उनसे सहमत होने के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा। जेटली ने तीन वर्षो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सुब्रह्मण्यम से कुछ और समय के लिए इस पद पर बने रहने का आग्रह किया और इसके साथ ही उन्होंने कहा, सुब्रह्मण्यम ने मुझसे कहा कि वह परिवारिक प्रतिबद्धता और अपनी मौजूदा नौकरी के बीच उलझ गए हैं, जिसे वह अबतक सर्वश्रेष्ठ और बेहद संतोषजनक मानते हैं।
No comments found. Be a first comment here!