बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में नहीं मिली जगह

By VNI India | Posted on 28th Nov 2024 | खेल
IPL

नई दिल्ली28 नवम्बर (वीएनआई) 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी का चयन न होने पर इस विषय पर खासा चर्चा हो रही है। यह पहला मौका है जब 2020 के बाद बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा नहीं बनेगा। इस बार आईपीएल की नीलामी में 13 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन किसी के नाम पर भी बोली नहीं लगी।

हालांकि, बीसीसीआई या आईपीएल ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है ्परबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी इस स्थिति को खिलाड़ियों की क्षमता से जुड़ा हुआ मानते हैं और कहते हैं कि जब तक खिलाड़ी अपनी गुणवत्ता साबित नहीं करते, उन्हें आईपीएल में जगह नहीं मिल सकती।

आईपीएल 2024 में मुस्तफ़िज़ुर रहमान एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें चयनित किया गया था। मुस्तफ़िज़ुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 14 विकेट लिए थे। इसके बावजूद, 2025 के आईपीएल में उनका नाम नीलामी में आया लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। इस स्थिति को कई लोग मुस्तफ़िज़ुर के दुर्भाग्य से जोड़ते हैं, क्योंकि उनका नाम नीलामी के दूसरे दिन आया था, जब अधिकांश टीमों ने पहले ही अपने दल चुन लिए थे।

 बता दें कि इससे पहले, शाकिब अल हसन, जो लंबे समय तक आईपीएल का हिस्सा रहे थे, पिछले साल मिनी नीलामी में बिना बोली के रह गए थे, और इस बार उन्हें शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों के आईपीएल से बाहर होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों की धूम मची है। यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई है, जब बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआत से ही हिस्सा रहे हैं, जबकि अफ़ग़ानिस्तान 2007 में आईसीसी का सदस्य भी नहीं था।

गौरतलब है कि  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक नज़मुल अबेदीन फ़हीम ने कहा है कि आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बोली न लगने का कारण उनकी क्षमता है। उनका मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी इस समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें प्राथमिकता मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेशी खिलाड़ी वैश्विक मंच पर खुद को साबित करते हैं, तो वे भी आईपीएल में जगह बनाने में सफल होंगे।

यह स्थिति एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या बांग्लादेशी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में और टी-20 क्रिकेट में वापसी करने की आवश्यकता है, ताकि वह भविष्य में आईपीएल जैसे बड़े मंचों पर जगह बना सके।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
लेखक

Posted on 24th Jan 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india