जकार्ता, 28 अगस्त, (वीएनआई) एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ में ऐथलीट मनजीत सिंह ने आज ट्रैक पर धूम मचाते हुए प्रबल दावेदार हमवतन जिनसन जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारत ने इस स्पर्धा में पहले दो स्थान हासिल किए। यह भारत का दिन का पहला और कुल नौवां स्वर्ण पदक है।
मनजीत को पदक का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अनुभवी जॉनसन को पीछे छोड़कर एक मिनट 46.15 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय पदक जीता। मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय निकाला। सबसे खास बात यह है कि 1962 के बाद पहली बार हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स की इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों अपने नाम किए। वहीं इस रेस में कांस्य पदक कतर के अब्दुला अबु बकर के नाम रहा जिन्होंने एक मिनट 46.38 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की।
No comments found. Be a first comment here!