नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस डबल्स में 'विशेषज्ञ' जोड़ीदार नहीं मिलने के कारण एशियाई खेलो में हिस्सा नहीं लेंगे। इंडोनेशिया में शुरू होने वाले एशियाई खेलो में बस अब कुछ घंटे ही शेष हैं, ऐसे में भारत की उम्मीदों पर यह एक बड़ा झटका है।
गौरतलब है कि लिएंडर पेस पहले ही टॉप योजना से बाहर किए जाने से नाराज थे, लेकिन उन्होंने खुद को एशियाई खेलों के लिए उपलब्ध रखा था, जहां उन्होंने पांच गोल्ड सहित आठ पदक जीते। ऐसे में अब इस विवाद के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
पेस ने अपने बयान में निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी मायूसी के साथ मैं यह कह रहा हूं कि मैं इंडोनेशिया में आगामी एशियाई खेलों में नहीं खेलूंगा। उन्होंने कहा कि इतने हफ्तों पहले से लगातार आग्रह करने के बावजूद यह दुखद है कि हम एशियाई खेलों में दूसरी मजबूत युगल जोड़ी के लिए युगल विशेषज्ञ को टीम में शामिल नहीं कर पाए।
पेस ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर एआईटीए दो विशेषज्ञ युगल टीमें क्यों नहीं उतार सकता। उन्होंने कहा कि रामकुमार काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और मैं उसके साथ डबल्स खेलना पसंद करता, लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि उसके पास एकल में पदक जीतने का सुनहरा मौका है, यह उचित नहीं होगा कि मैं उसकी सर्वश्रेष्ठ स्पर्धा से उसका ध्यान भटकाऊं। गौरतलब हो कि पेस पिछले दो एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिए थे।
No comments found. Be a first comment here!