रेले,नॉर्थ कैरोलिना(अमरीका) 16 सितंबर (सुनील कुमार/वीएनआई)चौंकिये मत, जल्द ही वह समय आने वाला है जब कि जो टी-शर्ट हम पहनते है पहने के साथ साथ वह वह बिजली बनाएगी। हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका विकसित किया जिसकी मदद से शरीर की गर्मी से बिजली बनाई जा सकेगी। इसकी मदद से आपकी टी-शर्ट या कलाई पर बंधा हुआ बैंड बिजली बनाने में सक्षम होगा।अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने खास हल्की धातु विकसित की है। इससे तैयार थर्मोइलेक्ट्रिक जेनरेटर (टीईजी) प्रोटोटाइप गर्मी से बिजली बनाने की अब तक की तकनीकों से बेहतर है। अब तक उपलब्ध टीईजी या तो भारी हैं, या फिर एक माइक्रोवाट प्रति सेमी से भी कम बिजली बनाने में सक्षम हैं। वहीं नए टीईजी से 20 माइक्रोवाट प्रति सेमी तक बिजली बन सकती है। ये बेहद हल्के भी हैं।"वैज्ञानिकों ने शरीर पर उन हिस्सों की पहचान भी की है, जहां तापमान का अंतर ज्यादा रहता है। इनमें कलाइयां और हाथों का ऊपरी हिस्सा शामिल है। इस टीईजी की मदद से पहनने लायक ऐसे उपकरण बनाए जा सकेंगे, जो बिना बैटरी के लंबे समय तक काम कर सकें। सहायक प्रोफेसर दारयूश वाशी ने कहा, "ये टीईजी शरीर और वातावरण के तापमान में अंतर के जरिये बिजली बनाते हैं।वी एन आई