दुबई, 11 फरवरी, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं टीम रैंकिंग में भारत 2 अंक गवांने के बाद भी दूसरे स्थान पर बरकरार है।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में कुलदीप ने 26 रन देकर दो विकेट लिए थे। भारत यह मैच 4 रन से हार गया था और उसे तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गवांनी पड़ी। गेंदबाज़ो की रैंकिंग में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं कुलदीप के स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल छह पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है, जबकि भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बने हुए हैं। लेग स्पिनर कृणाल पंड्या 39 पायदान चढकर 58वीं रैंकिंग पर हैं ।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं। भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा तीन स्थान के साथ 7वें स्थान पर और केएल राहुल तीन स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं शिखर धवन 11वें स्थान पर है। जबकि कप्तान विराट कोहली 4 पायदान गिरकर 19वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक पायदान चढकर 12वें स्थान पर हैं ।
No comments found. Be a first comment here!