अमित शाह ने कहा जय श्री राम बोल रहा हूं, हिम्मत हो तो अरेस्ट कर लेना

By Shobhna Jain | Posted on 13th May 2019 | राजनीति
altimg

जॉयनगर (पश्चिम बंगाल), 13 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तेज होती जुबानी जंग के बीच अमित शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा जय श्री राम बोल रहा हूं, हिम्मत हो तो अरेस्ट कर लेना।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के जॉयनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते कहा, ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते। मैं जॉयनगर सीट की मंच पर से जय श्रीराम बोलता हूं और यहां कोलकाता जा रहा हूं, हिम्मत है तो अरेस्ट कर लेना।

अमित शाह ने आगे कहा,आज मुझे तीन जगह जाना था, जयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममता बनर्जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख़्त उल्टा हो जाएगा इसलिए उन्होंने हमारी सभा की परमिशन कैंसिल कर दी। बंगाल में ममता दीदी, मोदी सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलने देती, क्योंकि वो मानती हैं कि अगर ये योजनाएं यहां शुरू हुई तो पीएम मोदी यहां और ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सितारे
Posted on 22nd Sep 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india