दिल्ली, 8 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में आज मनाये जा रहे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं को इस खास दिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, ''हम #महिलादिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है।'
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!'
गौरतलब है पीएम मोदी ने महिला दिवस से पहले 07 मार्च की शाम को भी कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन महिलाओं को सौंपेंगे।
No comments found. Be a first comment here!