मैनचेस्टर, 10 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में आज खेले गए क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से मिली हार पर भारतीय कप्तान कोहली ने कहा नॉक आउट में कोई किसी को भी हरा सकता है। इसी के साथ आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत का सफर समाप्त हो गया है।
कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद टीम के अपने गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की। भारतीय टीम ने दो दिन चले इस मुकाबले में न्यू जीलैंड को 239 के स्कोर पर रोक दिया। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमने पहले हाफ में अपने लक्ष्य को हासिल किया। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि हमने न्यू जीलैंड को कम स्कोर पर रोक दिया। हम मानते थे कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की।
कोहली ने आगे जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा को कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला और उसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया। कोहली ने कहा कि धोनी ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन वह जरा से अंतर से रन आउट हो गए वर्ना मैच किसी का भी हो सकता था। कोहली ने कहा कि इस पूरे टूर्नमेंट में हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है। लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया और हम पर दबाव बनाए रखा।
No comments found. Be a first comment here!