नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ आज दिल्ली में मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर मुलाकात के दौरान जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमे शेख हसीना और सोनिया गांधी ने एक-दूसरे को गर्मजोशी के साथ गले लगाया। शेख हसीना ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी गले लगाया और उनका हालचाल पूछा।
गौरतलब है गांधी परिवार और शेख हसीना के परिवार का रिश्ता करीब 5 दशक से अधिक पुराना है। शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेखमुजीबुर रहमान के तत्कालीन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध थे। इंदिरा गांधी ने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता का समर्थन किया था।
No comments found. Be a first comment here!