नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में आज भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा है।
राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश में राजनीतिक हिंसा और प्रतिशोध का अंत होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की मौत कई गंभीर सवाल उठाती है। इस मामले में हत्या की भी आशंका जताई जा रही है, ऐसे में इसकी पूरी निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकी सच्चाई उजागर हो सके।
गौरतलब है देबेंद्र नाथ रॉय का शव हेमताबाद में एक दुकान के बरामदे में फंदे से लटका मिला। वैसे तो इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी और विधायक के परिजनों ने इस मामले में कई सवाल खड़े किए हैं।