तिरुवनंतपुरम, 01 नवंबर, (वीएनआई) भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय टीम का अहम हिस्सा है और उन्होंने युवा ऋषभ पंत मौका देने के लिए आगामी टी20 में नहीं खेलने का फैसला किया है।
कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कहा, अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं। पहली बात तो... उनसे बात हो चुकी है। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सबकुछ बता चुके हैं। उन्होंने कहा मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए चयनकर्ताओं ने जो बताया, वैसा ही हुआ था। मुझे लगता है कि लोग इस पर ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं। वह अब भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में ऋषभ जैसे खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए।’
No comments found. Be a first comment here!