लंदन, 26 जुलाई, (वीएनआई) हॉकी विश्वकप में भारतीय महिला हॉकी टीम आज लीग मैच में आयरलैंड से 0-1 से हार गई। अब उस पर टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत करो या मरो के अपने अंतिम पूल मैच में 29 जुलाई को अमेरिका से भिड़ेगा।
आयरलैंड ने लगातार दूसरे मैच में उलटफेर करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले उसने टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में अमेरिका को 3-1 से हराया था। वहीं आयरलैंड के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी हार है। पिछले साल जोहानिसबर्ग में हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भी आयरलैंड के खिलाफ भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत की बदौलत आयरलैंड पूल बी में 6 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। उसके बाद इंग्लैंड (2 अंक), भारत और अमेरिका (दोनों के 1-1 अंक) का नंबर आता है।
रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय टीम को इस मैच में 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा सकी। आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल 13 वें मिनट में ऐना ओ फ्लैंगन ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। आयरलैंड को कुल 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत को मैदानी गोल दागने के भी मौके मिले, लेकिन उसके फॉरवर्ड गोल करने में नाकाम रहे। दूसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में लिलिमा मिंज के पास गोल दागने का अच्छा मौका था, लेकिन उनके कमजोर शॉट को विरोधी गोलकीपर ने आसानी से रोक दिया। भारत को 37वें मिनट में चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर के फ्लिक को आयरलैंड की गोलकीपर ने दाईं ओर गोता लगाते हुए रोक दिया। भारत को इसके बाद लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। भारत को 54 वें मिनट में अपना 7वां और अंतिम पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसे भी गोल में नहीं बदल सकी।
No comments found. Be a first comment here!