मुंबई, 6 मई (वीएनआई)| मुंबई इंडियंस टीम ने ओपनर सूर्यकुमार यादव के तेज अर्धशतक की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में आईपीए) के 11वें संस्करण के 37वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्के की बदौलत 59, इविन लेविस ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 35 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
No comments found. Be a first comment here!