नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने का स्वागत करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा इससे मेक इन इंडिया को ताकत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को रफ्तार। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से रोजगार के मौके बढ़ेगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का कदम ऐतिहासिक है। यह #MakeInIndia को एक शानदार प्रोत्साहन देगा, दुनिया भर से निजी निवेश को आकर्षित करेगा, हमारे निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में सुधार करेगा, अधिक नौकरियां पैदा करेगा और यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए जीत होगी।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में हुई घोषणाएं स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती हैं कि हमारी सरकार भारत को व्यापार करने, समाज के सभी वर्गों के लिए अवसरों को बेहतर बनाने और भारत को $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
गौरतलब है कि ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए वित्त निर्मला सीतारमण ने आज कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। नई घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को घटाकर 22% कर दिया गया है, बशर्ते कॉर्पोरेट्स ने किसी तरह का इन्सेंटिव या छूट न ली हो। सरचार्ज और सेस जोड़कर प्रभावी दर 25.17 फीसदी रहेगी। पहले यह दर 34.95 प्रतिशत थी।
No comments found. Be a first comment here!