संयुक्त राष्ट्र, 10 फरवरी (वीएनआई)| उत्तर कोरियाई संसद के अध्यक्ष किम योंग नैम से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण कोरिया में मुलाकात की।
संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि गुटेरेस ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह से इतर किम से मुलाकात की। हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण करने के लिए सभी पक्षों के बीच संवाद की उम्मीद जताई। हालांकि, हक ने इस मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
No comments found. Be a first comment here!