सेंचुरियन, 13 जनवरी (वीएनआई)| भारत के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने आज दिन का अंत 90 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया है।
स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने दिन की अच्छी शुरुआत की थी और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया था, लेकिन दूसरे सत्र में उसने दो और दिन के आखिरी सत्र में उसने चार विकेट खो दिए। एडिन मार्कराम (94) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाए। तीन विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें शतक से छह रनों से दूर रखा। उनके अलावा हाशिम अमला ने 82 रन बनाए। भारत की तरफ से अश्विन के अलावा ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!