नई दिल्ली 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और 1984 के सिख दंगों के मुद्दे को उठाते हुए बड़ा हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग मॉब लिंचिंग के मुद्दे को उठा रहे हैं, उन्हें बता दूं कि सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 1984 में हुई थी। उन्होंने कहा, 'मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्य सरकारों से मैंने इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कहा है। गौरतलब है राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी को बार-बार निशाने पर लिया।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 5 साल बाद एक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है, जब कांग्रेस 10 साल सरकार में थी तो हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं लेकर आए। कांग्रेस की सरकार के समय हमने इस बात को समझा कि सरकार के पास जनादेश है और हम कभी अविश्वास प्रस्ताव लेकर नहीं आए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भावना का सम्मान जरूरी है, सरकार ने विपक्ष की इच्छा का सम्मान किया है। राजनाथ सिंह ने विपक्ष के गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नेता की बात आने पर विपक्ष बिखर जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया, नोटबंदी के बाद यूपी और कई राज्यों में हमारी सरकार बनी, यह सरकार पर जनता का भरोसा है।
No comments found. Be a first comment here!