नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) शक्तिकांत दास आज नए आरबीआई गवर्नर के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे। केंद्र सरकार ने उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया।
गौरतलब है उर्जित पटेल ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अचानक इस्तीफा दे दिया था। उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद नए आरबीआई गवर्नर के नाम के तौर पर शक्तिकांत दास का नाम सबसे आगे चल रहा था।
शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ, वह तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से उन्होंने स्नाकोत्तर किया है। उन्होंने वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के जॉइंट सेक्रटरी, तमिलनाड़ु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!