वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

By Shobhna Jain | Posted on 15th Apr 2019 | खेल
altimg

मुंबई, 15 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई) इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के लिए आज 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर के साथ दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत टीम में जगह नहीं बना पाये।

भारतीय चयनकर्ताओं ने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में आज जिन 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया है, उस टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इसके आलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ लोकेश राहुल को तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जगह दी गई है। वहीं मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली के साथ चाैथे नंबर के लिए चल रही बहस आज खत्म हो गई और इस नबंर के लिए रिषभ पंत को मौका नहीं मिला। वहीं केदार जाधव ने अंबाती रायडू को पछाड़ कर टीम में अपनी जगह बना ली है। जबकि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेट कीपर के रूप में जगह दी गई है। 

गेंदबाज़ी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में जसप्रीत बुमरा और मोहमद शमी तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे। वहीं चौथे तेज गेंदबाज़ो की रेस में चल रहे उमेश यादव और खलील अहमद को मौका नहीं मिला। टीम में हार्दिक पंड्या के साथ विजय शंकर और रविंदर जडेजा भी ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। विजय शंकर टीम की जरुरत अनुसार चौथे क्रम पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते है। स्पिन गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ रविंदर जडेजा तीसरे स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगे। 

भारतीय टीम  :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india