सिडनी, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया में बाल यौन शोषण के शिकार उन हजारों पीड़ितों से प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज देश की ओर से माफी मांगी।
प्रधानमंत्री स्कॉट ने आज संसद में कहा हम उन बच्चों से माफी मांगते हैं, जो इस दुख और पीड़ा से गुजरे हैं और जिसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। एक देश के तौर पर हम अपने बच्चों को इस भयावह अपराध से बचाने में असफल रहे। गौरतलब है देश के राष्ट्रीय संस्थानों में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामलों की जांच के बाद रॉयल कमिशन ने पिछले साल दिसंबर में अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें इन पीड़ितों को राहत राशि दिए जाने का भी जिक्र था। कमिशन ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसा अपराध है जो ऑस्ट्रेलिया के बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ही किया।
No comments found. Be a first comment here!