मुंबई, 06 मई, (वीएनआई), अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन मामले में सत्र न्यायलय द्वारा मिली 5 साल की सजा पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 दिन की अंतरिम जमानत दी। अब सलमान खान को दो दिन तक जेल जाने से राहत मिल गई है।
हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान को सभी मामले में दोषी पाते हुए मुंबई के सत्र न्यायलय ने 5 साल की सजा दी थी और 25000 का जुर्माना लगाया गया था। उसके बाद सलमान के बचाव पक्ष के वकीलों ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की और उच्च न्यायलय के न्यायधीश ने फैसले की अधूरी कॉपी के आधार पर सलमान को 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी। अब मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी।
इससे पहले मुंबई की सत्र अदालत ने सुबह 11 बजे से हिट एंड रन मामले में सुनवाई करते हुए अभिनेता सलमान खान को सभी मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया। उसके बाद बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद न्यायधीश देशपांडे ने मामले में सजा की सुनवाई के लिए दोपहर 1:10 बजे का समय दिया था। न्यायधीश देशपांडे ने सलमान खान को सजा का एलान करते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई। साथ ही उनपर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।