नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) बीसीसीआई ने आज इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों के लिए 18 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है। टेस्ट की शुरुआत 1 अगस्त से होगी।
तीन टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में बीते मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी गई है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि भुवनेश्वर की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही इसका फैसला किया जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे या नहीं।
टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो सीमित ओवरों के धमाकेदार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है, टेस्ट मैचों में भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ करुण नायर को फिर मौका दिया गया है। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में जगह दी गई है, जबकि युवा तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया है। वहीं हार्दिक पंड्या टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे।
टीम इस प्रकार है :-
भारत :-विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के. एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर
No comments found. Be a first comment here!