लखनऊ, 30 दिसम्बर (वीएनआई)अंदरूनी कलह से जूझ रही समाजवादी पार्टी में टिकटो के बंटवारे को ले कर घमासान अब आर पार के मुकाम पर पहुंचता नजर आ रहा है. .सूत्रो के अनुसार अपने कई करीबियों के टिकट काटे जाने से नाराज अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें मंत्री अरविंद सिंह गोप, पवन पांडे, राम गोविंद चौधरी का नाम हैं. ये उन लोगों के नाम हैं जिनके टिकट मुलायम सिंह यादव ने काट दिए थे हालांकि अखिलेश यादव की ओर से अभी इस लिस्ट की पुष्टि नहीं की गई है और न ही इस पर उनके दस्तखत हैं. इसके तुरंत बाद मुलायम ने 68 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में भी अखिलेश के कुछ समर्थकों का टिकट काट दिया गया है.। वर्ष 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी अंदरूनी कलह के कारण पार्टी दो हिस्सो में बंटती नजर आ रही है। अखिलेश ने आज अपने करीबियो की एक बैठक बुलाई इससे पूर्व मुलायम और शिवपाल ने भी अलग से बैठक बुलाई
राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद 235 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसके बाद देर रात उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के 68 अन्य उम्मीदवारों की भी दूसरी सूची जारी की। वहीं इससे पहले परसो मुलायम-शिवपाल पहले ही 325 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल की ओर से अब तक 393 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। अब केवल 10 सीटें बची हैं जिन पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। ्गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं और एकाध दिन मे ही यहां चुनावों की तारीखो की घोषणा हो सकती है।
सूत्रो के अनुसार इस स्थत के चलते अखिलेश यादव अब अपनी टीम के भरोसे चुनावी जंग जीतना चाहते हैं। उन्होंने अपने उन करीबियो को टिकट दे दिया है जिसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खारिज कर दिया था। कई सीटों पर तो सपा से दो-दो प्रत्याशी हो गए हैं। अखिलेश की सूची में मंत्री पवन पांडेय अयोध्या से नामित हैं तो बेनी के बेटे के खिलाफ रामनगर से अरविंद सिंह गोप ताल ठोकेंगे। मुरादाबाद की तो कई सीटों पर अखिलेश खेमे ने समान्तर प्रत्याशी घोषित कर दी। अखिलेश की सूची में गोसाईंगज फैजाबाद से विधायक अभय सिंह का नाम भी है। मुलायम शिवपाल समर्थक अतीक अहमद, रामपाल यादव समेत कई विधायकों को अखिलेश ने अपनी सूची में नहीं रखा है। सूत्रो के अनुसार अखिलेश के समर्थकों ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हे को अलग से चुनावी मैदान में उतरने का कहा है।
मुरादाबाद ग्रामीण में शौलत अली अखिलेश के प्रत्याशी हैं तो शमीमुल हक मुलायम की सूची में हैं। मुरादाबाद नगर में सपा ने हुमायूं कदीरा अंसारी का नाम तय किया तो अब वहीं से यूसुफ अंसारी भी प्रत्याशी हो गए हैं। अमरोहा की धनौरा से उर्वशी सिंह के बाद अब जगराम सिंह प्रत्याशी हो गए है। यहीं की नौगात सादात से अबरार अहमद के बाद अशफाक अली खां भी प्रत्याशी हैं। छर्रा से तेजवीर सिंह के अलावा मुख्यमंत्री राकेश कुमार को लाया गया हैं। मलिहाबाद से इंदल कुमार रावत अपनी सीट पर प्रत्याशी हो गए। लखनऊ उत्तरी से सपा ने खाली छोड़ी थी। अखिलेश ने मंत्री अभिषेक मिश्र को प्रत्याशी बना दिया। सुल्तानपुर सदर से विधायक अरुण वर्मा को सीएम ने टिकट दे दिया है। असल में अखिलेश की सूची में मौजूदा 171 विधायकों का नाम है। और जहां सपा के विधायक नहीं है, वहां से 64 प्रत्याशियों का नाम अखिलेश यादव ने अपनी सूची में जारी किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने इन लोगों से चुनाव की तैयारी करने को कहा है।