नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए आज बीसीसीआई की चयन समिति ने ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं विराट समेत कुछ सीनियर्स को आराम दिया गया है।
चयनकर्ताओं में टी-20 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जिसमे विराट कोहली, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल है। वहीं जो खिलाड़ी विश्वकप में रिजर्व थे, उनमें से श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को इस टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है जबकि युजवेंद्र चहल की वापसी हुई। इसके आलावा टी-20 विश्वकप का हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। वहीं टी-20 विश्वकप में सुपर 12 के दौर से बाहर हुई भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी विराट कोहली इस विश्वकप के बाद छोड़ दी।
भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
गौरतलब है यह दौरा 17 नवंबर को टी20आई सीरीज के साथ शुरू होगा, जबकि टेस्ट मैच 25 नवंबर से खेले जाने हैं। पहला टी-20 बुधवार 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा टी-20 शुक्रवार 19 नवंबर को रांची में और तीसरा टी-20 रविवार 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा।