नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चौथा एकदिवसीय मैच चेन्नई में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा। पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है।
2. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि सीरीज में बने रहने के लिए हमे हर हाल में जीत दर्ज़ करनी होगी, साथ ही उन्होंने कहा हममे पासा पलटने का माद्दा है।
3. आईपीएल की टीम कोलकाता नाईटराइडर्स ने अपने अगले सत्र के लिए अपने पूर्व खिलाडी और दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर जैक कालिस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।
4. रणजी ट्रॉफी में अगले दौर के मुकाबले आज से शुरू हो रहे है ग्रुप ए में दिल्ली की टीम आज बंगाल के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी, वंही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके सहवाग की हरियाणा टीम आज कर्नाटक से भिड़ेगी और उनकी बल्लेबाज़ी पर सबकी निगाहे रहेगी।
5. फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में कल खेले गए पहले दौर के मुकाबले में साइना नेहवाल ने कनाडा की मिशेल ली को 21-18, 21-13 से हराया, वंही पुरुष वर्ग में पी कश्यप ने थॉमस रोक्सेल को 21-11, 22-20 से हराया।
6. इंडियन सुपरलीग में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई सिटी ने दिल्ली डायनेमोज को 2-0 से हराया।