नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के नए एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे। आज शाम से ही इस रूट में मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।
ब्लू लाइन का ये नया एक्सटेंशन नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच 6.6 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सटेंशन के शुरू होने से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस नए रूट पर 6 स्टेशन सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ग्रेटर नोएडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में कई विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे। इसके साथ मोदी आज पहली बार ग्रेटर नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!