नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए आज भारत की टी20 और एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अंतिम कार्यकाल में हुए चयन में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था।
चयन समिति के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली की मौजुदगी में आज घोषित टीम में कप्तान कोहली के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की टी20 में वापसी हुई है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को एक दिवसीय टीम में मौका दिया गया। इसके आलावा चयनकर्ताओं ने इस बार एकदिवसीय सीरीज में मनीष पांडे को भी चुना है। जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को भी दोनों ही टीम में जगह दी गई है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में हैटट्रिक लेने वाले दीपक चाहर को भी टी-20 के साथ एकदिवसीय में भी मौका दिया गया है।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है। दूसरा टी-20 मैच 8 को तिरुवनंतपुरम और तीसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं पहला एकदिवसीय मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में, दूसरा एकदिवसीय मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और अंतिम मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
टी20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
एकदिवसीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
No comments found. Be a first comment here!